खाद्य विभाग अधिकारी ने कालपी में मिलावट खोरों के विरुद्ध छेड़ा अभियान

Nov 9, 2023 - 19:48
 0  71
खाद्य विभाग अधिकारी ने कालपी में मिलावट खोरों के विरुद्ध छेड़ा अभियान

संबादाता

अमित गुप्ता

कालपी  दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर आज कालपी तहसील gक्षेत्र के करीब आधा दर्जन मिठाई की दुकानो एवं परचून की दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों को चेक किया गया और उनके सैंपल लेकर भेजे गये! खाद्य विभाग अधिकारी अनिल संख्यवार ने इम्तियाज की मोहल्ला दमदमा में मिष्ठान की दुकान का निरीक्षण किया और बेसन के लड्डू चेक किये कागजीपुरा में दीपक कुमार गुप्ता की दुकान से दूध का सैंपल लिया जोलहूपुर मोड सेअमित कुमार की मिठाई की दुकान से मिठाई का सैंपल लिया जोल्हुपुर मोड़ से ही एक दूसरी मिठाई की दुकान से शंभू की दुकान में बनाई जा रही गुजिया के खोये और शक्कर के मानक को भी चेक किया खाद्य विभाग की टीम के चेकिंग की खबर सुनकर मिठाई विक्रेताओं एवं परचून की दुकानों में दुकानदारों के बीच अपरा तफरी का माहौल देखा गया कई दुकानदार तो दुकानों में शटर गिराकर भाग खड़े हुए!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow