गौतस्कर व गौकशी में संलिप्त संदिग्धों के घरों में पुलिस ने रात चलाया चैकिंग अभियान

Aug 23, 2023 - 19:30
 0  176
गौतस्कर व गौकशी में संलिप्त संदिग्धों के घरों में पुलिस ने रात चलाया चैकिंग अभियान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के काशीराम कॉलोनी के पास जंगलों में जानवरों के मांस की बरामदगी को लेकर इलाकाई पुलिस के द्वारा संदिग्ध अभियुक्तो के घरों में रात मे चेकिंग अभियान गतिशीलता से चलाया गया है तथा आठ संदिग्ध लोगों कहिरासत में ले लिया गया है।

मालूम हो कि जंगलों में जानवर का मांस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा जोल्हूपुर मोड़ पहुंचे तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी, कालपी कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर, आटा थाना अध्यक्ष अजय कुमार तथा पुलिस को बल के साथ पशु तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानों के थानेदारों एवं पुलिस जवानों को निर्देश दिये कि गौकशी तथा पशु तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए तत्काल दबिश दी जाए तथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके दौरान पुलिस जवान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखें, इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक निर्देशन में क्षेत्राधिकार डॉ. देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कालपी तथा कदौरा पुलिस के द्वारा कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुलौली, काशीखेड़ा, कदौरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में दबिश दी गई।क्षेत्राधिकारी के मुताबिक अभियुक्तो के यहां कदौरा व कालपी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर आठ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है । पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा देर रात कालपी, आटा तथा कदौरा पुलिस की संयुक्त टीम को जोल्हुपुर मोड़ पर पशुतस्करों/गोकशों आदि के विरूद्ध प्रभावी दबिश देकर कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। सर्किल कालपी में कुल 8 स्थानों पर दबिश दी गई जिनमें 8 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। गौकशों एवं पशुतस्करों के विरूद्ध कालपी पुलिस की कठोर कार्यवाही की जाएगी।

फोटो- पुलिस के द्वारा रात में घरों में चलाया अभियान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow