खण्ड शिक्षाधिकारी ने बैठक कर शिक्षकों को दिये आवश्यक निर्देश

Aug 23, 2023 - 19:34
 0  89
खण्ड शिक्षाधिकारी ने बैठक कर शिक्षकों को दिये आवश्यक निर्देश

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। नैनिहलो की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के 

बुधवार को शिक्षकों की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।बी.आर.सी. शिक्षा भवन महेवा स्थान हरीगंज कालपी के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभी प्राइवेट विद्यालयों को यू डाइस भरना आवश्यक है। जिन विद्यालयों के प्रबंधन के द्वारा अभी तक यू डाइस नहीं भरे हैं। ऐसे विद्यालय जल्द से जल्द यू डाइस भर दे वरना वैधानिक तथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों के डीबीटी को तुरंत भरने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि त्रुटिरहित डीबीटी को भरना तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार सर्वेक्षण की स्थिति ठीक नहीं चल रही है, इसलिए परिवार सर्वेक्षण का कार्य एवं फीडिंग शत प्रतिशत पूरा किया जाए। मीटिंग में बृजभूषण तिवारी, संदीप निगम, अरविंद यादव, मो. खालिद, इसरार अहमद, अब्दुल खालिद अंसारी, राम प्रकाश, मिथुन प्रजापति, रामकुमार मिश्र, कुलदीप शर्मा सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। 

फोटो-शिक्षकों की बैठक लेते खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow