अनियंत्रित मारुति वैन खंबे से टकराई, बाल बाल बचे लोग

Aug 27, 2023 - 08:33
 0  300
अनियंत्रित मारुति वैन खंबे से टकराई, बाल बाल बचे लोग

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई (जालौन)। डकोर थाना अंतर्गत ग्राम टिमरों में एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई । वैन तेज रफ्तार से एक खंबे से टकरा गई , टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मारुत के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार मारुति वैन यूपी 92 एल 5840 उरई से कोटरा जा रही थी वैन तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर टिमरो गांव के समीप एक खंबे से टकरा गई। गनीमत रही की इतने भीषण हादसे के होने के बाद वैन में सवार यात्री बाल बाल बच गए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow