पुलिस लाइन में हुई समीक्षा बैठक में उठा कोच का ज्वेलर्स डकैती कांड

उरई,जालौन। जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस महकमा अब एहतियात और सख्ती दोनों के मोड में है। शुक्रवार शाम कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आलोक सिंह ने उरई पुलिस लाइन में कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोंच में हुई नवीन ज्वेलर्स डकैती की घटना पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। एडीजी ने दो टूक कहा कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाएगी।
कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद से एडीजी ने डकैती की घटना की पूरी जानकारी ली और स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में जनता में भय और असुरक्षा का माहौल नहीं बनने देना है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसना प्राथमिकता है और पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा कायम रहना चाहिए। अपराधियों पर लगेगा अंकुश, महिला सुरक्षा पर भी फोकस बैठक में एडीजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और पेट्रोलिंग सघन करने के भी आदेश दिए।
जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाला हर पीड़ित यह महसूस करे कि पुलिस उसके साथ है।
महिला सुरक्षा को लेकर एडीजी आलोक सिंह ने विशेष सख्ती दिखाते हुए थानों में महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में पुलिस तत्परता से कार्रवाई करे और पीड़िता को तत्काल राहत दे।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश में कोंच डकैती मामले में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए,अपराधियों की सूची तैयार कर की जाए निरोधात्मक कार्रवाई,रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग को बनाया जाए प्रभावी,महिला ह
What's Your Reaction?






