उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन)। थाना डकोर में 26 अगस्त दिन शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। थाना दिवस में कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के लिए राजस्व व पुलिस की एक टीम बनाकर जांच हेतु आदेशित किया गया। समाधान दिवस में उपस्थित एसडीएम व क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने मालखाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है। आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें समय सीमा के भीतर निस्तारित की जाए। अधिकारी मौके पर पहुंच कर शिकायतों का हल करने के साथ भौतिक सत्यापन करें।इस मौके पर एसडीएम जालौन , सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी, डकोर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह , लेखपाल व अन्य उपनिरीक्षक गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






