राष्ट्रीय पोरवाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी रविवार को बिहारी जी मन्दिर में राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा आधा दर्जन बुजुर्ग महिलाओं के सम्मान की घोषणा की गयी।
मालूम हो कि पोरवाल महासभा की स्थापना 1924 को कन्हैया लाल पोरवाल द्वारा की गई थी और इसी के चलते 27 अगस्त को समाज राष्ट्रीय पोरवाल दिवस मनाता चला आ रहा है। | बैठक के दौरान पुरवार पोरवाल महासभा के नगर अध्यक्ष विशाल पोरवाल ने कहाकि संगठन का उद्देश्य समाज की भलाई के साथ ही युवाओ को संस्कारवान भी बनाना है जिससे उनका बुजुर्गो के प्रति सम्मान बना रहे। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती ऊषा पुरवार, बुजुर्ग महिला द्वारा की गई इस मौके पर संरक्षक रवींद्र पुरवार, राम प्रकाश पुरवार ने भी समारोह के उत्थान की चर्चा की। इस दौरान अशोक पुरवार महामंत्री चंद्र शेखर पुरवार कोषाध्यक्ष,विवेक पुरवार, शअमित पोरवाल उपाध्यक्ष , मंच संचालन दिनकर पुरवार,पारस पुरवार द्वारा किया गया। समाज के अन्य लोग मौजूद रह ।शोभित पुरवार,प्रियंक पुरवार,श्रीप्रकाश पुरवार,सर्वेश पोरवाल,अनन्त पुरवार, पप्पन पुरवार,मनु पुरवार,प्रदीप पुरवार,शशी कांत पुरवार आदि भारी संख्या में महिलाए एवं पुरूष मौजूद रहे।
महिला नगर टीम मनोनयन की घोषणा श्री रवींद्र पुरवार जी द्वारा की गई नयी महिला टीम महिला संरक्षक श्रीमती शशिकांता पोरवाल, शांति पुरवार, सरिता पुरवार, रागनी पुरवार, अपर्णा पुरवार, महिला अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता पुरवार, महामंत्री योगिता पुरवार,कोषाध्यक्ष अनुपम पोरवाल को मनोनित किया
विशाल पोरवाल द्वारा बताया गया इस बार लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो कि बहुत खुशी की बात है आगे भी सामाजिक कार्य को करते रहे गे ओर जो समाज के हित में होगा वो कार्य करेगे।
What's Your Reaction?