क्षेत्रीय विधायक की पहल पर नगर विकास मंत्रालय के द्वारा कवायत हुई तेज़

Dec 27, 2023 - 17:13
 0  167
क्षेत्रीय विधायक की पहल पर नगर विकास मंत्रालय के द्वारा कवायत हुई तेज़

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के प्राचीन धर्मस्थलों के विकास तथा सुंदरीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक की पहल पर नगर विकास मंत्रालय के द्वारा कवायत तेज कर दी गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पचपिंडा देवी मंदिर तथा ढोरेश्वर मंदिर का सुंदर स्वरूप जल्द देखने को मिलेगा।

नगर की मोहल्ला कागजीपुरा स्थित पचपिण्डा देवी मंदिर में 55 मठिया स्थापित हैं, लंबे चौड़े क्षेत्र में फैले इस मंदिर में दूर-दूर से आस्थावान लोगों का आना-जाना रहता है। इसी प्रकार यमुना नदी के तट में स्थित प्राचीन में महत्व के धर्मस्थल ढोरेश्वर मंदिर स्थापित है। यहां पर भोर सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहता है। उक्त दोनों मंदिरों के बारे में भक्तों ने विधायक विनोद चतुर्वेदी को बताया। विधायक ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा को उक्त प्राचीन मंदिरों का विकास एवं सुंदरीकरण कराने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया था। इस संबंध में नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने विभाग के द्वारा शासकीय पत्र देकर विधायक को अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद कालपी के वार्ड नंबर 14 मोहल्ला तरीबुल्दा स्थित ढोरेश्वर मंदिर तथा वार्ड नंबर 2 मोहल्ला कागजीपुरा स्थित पचपिण्डा देवी मंदिर में अवस्थापन एवं मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु वंदन योजना के अंतर्गत वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने से संबंधित है। इसलिए आगे की कार्रवाई करने के लिए प्रदेश के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को भेज दिया गया है।

क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि विभाग के द्वारा कार्ययोजना एवं प्रस्ताव को तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि बजट आवंटित होने के बाद उपरोक्त वंदन योजना के अंतर्गत उक्त मंदिरों का सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow