राखियों से सजे बाजार की खूबसूरत तस्वीरें
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन: भाई ब बहिन के प्यार व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का धागा भी अब आधुनिकता की चमक दमक में रंगा नजर आ रहा है हालांकि भाई बहन का प्रेम राखी की कीमत से नहीं आंका जाता बाबजूद इसके हर बहिन यह सोचकर राखियो की खरीद में जुटी है की भाई की कलाई पर उसका प्यार राखी के रूप में सज सके एक जमाना था जब मात्र सूत के धागे की ही राखिया बांधी जाती थी पर समय के बदलाव के साथ यह रस्म भी जमाने के साथ बदल गई रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ ही दिन बचे है। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक लौटी है। नगर में राखियों का खूबसूरत बाजार सजा है। कालपी में रक्षाबंधन से पहले राखियों से पूरा बाजार सज चुका है। तरह-तरह की राखियों को लोग खरीद रहे है। नई किस्म की राखियां बाजार में उपलब्ध है।भाई-बहन के स्नेह का पर्व राखी आने में अब दो दिन बचे हैं। राखी को लेकर नगर का बाजार तैयार है। दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज चुकी हैं। इसके अलावा कई कंपनियों ने भाई-बहनों के मधुर रिश्तों को और प्रगाढ़ करने कई उपहार बाजार में उतारे हैं। इसके अलावा इस त्योहार में चॉकलेट के कई पैक भी बाजार में हैं। जो बहनों के प्यार में मिठास घोलेंगे। मनपसंद राखियो की खरीद के लिए दुकानों पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमड़ रही है अधिकांश राखिया बाहर भेजे जाने को लेकर बहिन पहले से ही खरीदने में जुटी है जिससे की भाईयो को बहिनों का प्यार समय पर मिल सके हालाकि महगाई का असर राखियो पर भी देखने को मिल रहा है दुकानदारों के मुताबिक दस से बीस फीसदी राखियो की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है इसके बावजूद बहिनें प्यार व सौहार्द के पर्व का कोई मौका हाथ से नही खोने देना चाहती दुकानदार अमन पटवा के मुताबिक बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपए तक की राखिया उपलब्ध है इनमे डोरेमोन,बाहुबली, चूड़ा राखी, ब्रासलेट,समेत कई प्रकार की राखिया शामिल है वही दुकानदार अमन ने यह अनुरोध भी किया की ऑनलाइन राखिया न मंगवाए क्योंकि बाजार में भी राखियो की बहुत वैरायटी उपलब्ध है ।बाजार में जहा बच्चो के लिए कार्टून करेक्टर से बनी राखिया भी आई है बड़ो के लिए स्वास्तिक,और रेशम के धागे स्टोन की राखिया,मोतियों की राखिया दुकानों में सजी है
What's Your Reaction?