हादसा- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन। नेशनल हाईवे बना मौत का हाईवे, थम नहीं रहा आए दिन हो रही है बेतादाद में सड़क दुर्घटना । घटना जनपद जालौन की कालपी तहसील के उसरगांव के पास की बताई जा रहा है जहां कल सुबह 9:30 बजे NH 27 में फुटपाथ पर पैदल चले जा रहे राहगीर को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी समय तक युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा । कुछ देर बाद जब राहगीर वहां से निकले तो उन्होंने युवक की शव को छत विछत रूप में देखा । और उन्होंने तत्काल ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज को फोन पर सूचना दी । सूचना मिलती ही ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्रा कांस्टेबल रंजीत कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी युवक की पहचान (शिनाख्त ) नही हो पाई है। तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई मेडिकल कॉलेज भेज दिया है ।
What's Your Reaction?






