कदौरा क्षेत्र स्थित हाईवे में लकड़ी माफियाओं ने खोला टाल, जिम्मेदार मौन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा /जालौन जोल्हूपुर हमीरपुर हाईवे मैं ही बबुल वा लिप्टिस लकड़ी की खरीद फरोख्त कर ठेकेदारों द्वारा हाईवे किनारे ही टाल जैसा खोल रखा है जिससे हाईवे पर ही अतिक्रमण है जिसके चलते आवागमन करते समय वाहनों को दिक्कत भी होती है जिसे कोई देखने सुनने वाला नहीं है हाईवे किनारे बड़े पैमाने पर एकत्र कटी लकड़ी से कभी भी हादसा हो सकता है गौर तलब हो शासन से बबुल पेड़ की कटान पर छूट हैजिसके चलते माफियाओं द्वारा एक नया बिजनेस स्टार्ट कर रखा है दूर दराज के व्यापारी लोकल के दलालों से मिलकर क्षेत्र में बबुल व लिप्टिस की खरीद कर पेड़ों की कटान करते हैं एवं उक्त लकड़ी को एक जगह एकत्र कर बाहर के ट्रैकों से लोड कराया जाता है कदौरा क्षेत्र में भी उक्त लकड़ी काटने व उसे बेचने का व्यापार भी बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है जिसके लिए रोज बाहर के लिए लोड ट्रैकों की मंडी समिति की अनुमति रासीद के बाद ही बाहर सप्लाई के लिए भेजा जाता है बड़ी बातें है की लकड़ी कटान के ठेकेदारों ने उक्त लकड़ी की खरीद कर जोल्हूपुर हमीरपुर कदौरा क्षेत्र गौशाला के इर्द-गिर्दहाईवे में ही डंप लगा रखा है जबकि हाईवे पर अतिक्रमण का कोई अधिकार नहीं है लेकिन लेनदेन के सिस्टम के चलते कोई भी अवस्था को देखने सुनने को तैयार नहीं हैहालाते हैं की लकड़ी को रोड किनारे देर लगा रखा है एवं सूखने के लिए रोड किनारे ही लकड़ी के फैलाए हुए हैं ऐसे में काफी हद तक यातायात तो बैंडिट होता है जबकि उक्त ठेकेदार द्वारा जो कटान लकड़ी पटकी कर लोड करनी है तो उसेनिजी स्थान या सार्वजनिक या सरकारी जगह पर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए लेकिन उक्त ठेकेदारों को प्रशासन का कोई भय नहीं है जो की खुलेआम सड़क पर लकड़ी ढेर लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं साथ ही रात के समय यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा
What's Your Reaction?