फुल पावर चौराहे पर पुलिस चौकी बनने का रास्ता हुआ साफ

स्थानीय नगर के व्यस्ततम फुल पावर बाईपास चौराहे में महिला पुलिस चौकी के भवन के निर्माण का रास्ता साफ ह
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन स्थानीय नगर के व्यस्ततम फुल पावर बाईपास चौराहा में महिला पुलिस चौकी के भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है कोतवाली प्रभारी निदेशक शिवकुमार सिंह राठौर ने पालिका तथा राजस्व अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जमीन का चयन कर लिया है
विदित हो कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कालपी नगर में नारियों की सुरक्षा एवं महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं पर नियंत्रण रखने को उद्देश्य से महिला पुलिस चौकी की स्थापना करने का प्रस्ताव कई महीने से चल रहा है इसी को मद्दे नजर रखते हुए मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, टरनंनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला, नगर पालिका परिषद कालपी में पहुंचे कार्यालय में पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भुवान सिंह तथा कर्मचारियों के साथ बैठक करके पुलिस चौकी के निर्माण के लिए चयनित होने वाली जमीन का चयन किया गया है इस आशय की जानकारी देते हुए राजस्व निरीक्षक राम भुवान सिंह ने बताया कि मुन्ना फुल पावर चौराहे आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के समीप 600 वर्ग फीट में पुलिस चौकी का भवन बनाने के लिए जगह का चयन किया गया है उन्होंने बताया कि महिला पुलिस चौकी के भवन के बगल में लगजरी टॉयलेट का निर्माण नगर पालिका परिषद कालपी से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराया जाएगा जिसमें महिला एवं पुरुष जरुरत मे अलग अलग लगजरी टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला पुलिस चौकी के निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा
What's Your Reaction?






