अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) नवविवाहित से अतिरिक्त दहेज की मांग करके उत्पीड़न करने के मामले में पीड़िता के द्वारा पति सहित 6 ससुरालियों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है। नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासिनी पीड़िता रूबी पुत्री परमलाल अहिरवार ने कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 26-11-2023 प्रार्थिनी का विवाह संजय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी मुहल्ला राजेन्द्र नगर उरई के साथ सम्पन्न हुआ था। प्रार्थिनी के विवाह में माता पिता ने सामर्थ्य के मुताबिक 7 लाख रुपये नगदी, 2 लाख रुपये के जेवरात व गृहस्थी का सामान दिया था। प्रार्थिनी जब विवाह होकर सुसराल पहुँची तो आरोपी ससुरालीजन पति संजय कुमार, ससुर शिवकुमार, सास, नन्दों, ननदोई दिए दहेज से सन्तुष्ट नही थे तथा अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये तथा सोने की जंजीर की मांग करने लगे। इतना ही पति का किसी गैर लड़की के साथ सम्बंध भी है। दिनांक 8-10-2024 को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने मारपीट की व खबर पाकर जब पिता घर पहुँचे तो समझाने का प्रयास किया उक्त मामले की शिकायत महिला थाना उरई में भी की थी। इसके वाबजूद ससुरालीजनों के द्वारा मारपीट कर अतिरिक्त दहेज की मांग की गई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार के द्वारा की जा रहीं है।
What's Your Reaction?