बाबा अमरनाथ धाम यात्रा के लिए 108 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे शहर के बीच स्थित फूलमती मंदिर, औरैया से 108 व्यापारियों, गणमान्य बंधुओं व माताओं का बाबा अमरनाथ जी के दर्शनों का जत्था चंदन,अंग वस्त्र, प्रसाद व पुष्प वर्षा के साथ रवाना किया गया, समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता मौजूद रहे, उन्होंने भक्तों का अभिनंदन करते हुए हरी झंडी दिखाकर फूलमती मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना किया, बैंड बाजों की धुन पर बाबा के भक्त जय भोलेनाथ की भक्ती में लीन होकर, बाबा बर्फानी की जय का उद्घोष करते हुए झूमकर नाच रहे थे, श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब अपार श्रद्धा व उमंग को देखकर समिति के सदस्य श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा कर रहे थे, अभिनंदन कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बाबा अमरनाथ गुफा तीर्थ यात्रा जो कि लगभग 5000 वर्ष प्राचीन है, भगवान शिव की तीसरी आंख ने एक आग का गोला छोड़ा जो एक पहाड़ी से टकराया और एक गहरी खाई बन गई जिसे अब अमरनाथ गुफा के रूप में जाना जाता है, गुफा समुद्र तल से लगभग 13600 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं, बाबा अमरनाथ धाम भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों में से एक है, अमरनाथ में स्थित पवित्र गुफा में भगवान भोलेनाथ एक शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं, बर्फ से शिवलिंग बनने के कारण उन्हें बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर भगवान शिव ने मां पार्वती को अमृत्व मंत्र का रहस्य बताया था व कई वर्षों तक यहां गुफा में रहकर तपस्या की थी, यहां की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है, बाबा अमरनाथ धाम की पावन यात्रा के अंतर्गत बर्फानी बाबा के दर्शनों से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। लंबी धार्मिक यात्रा का नेतृत्व अनिल, आशुतोष व अमर द्वारा संचालित किया जा रहा है। मौजूद लोगों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुखद यात्रा हेतु मंगल कामना की। अभिनंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल, अजय कांत गुप्ता, डॉ. शिव कुमार सोनी, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), आनन्द गुप्ता (डाबर), अनूप बिश्नोई, विनोद गुप्ता, आदित्य पोरवाल, मनीष अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा पोरवाल, रशमी गुप्ता, अनुष्का पोरवाल, छाया गुप्ता, जूनियर अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, कोषाध्यक्ष हिंदू यश पोरवाल, अर्पित गुप्ता, मुकुल व सतीश पोरवाल आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
What's Your Reaction?