कालपी के प्रवेश करने वाली सड़कों मे कोतवाल ने पुलिस प्वाइट बढ़ाकर नाकेबंदी कराई

Aug 31, 2023 - 18:00
 0  101
कालपी के प्रवेश करने वाली सड़कों मे कोतवाल ने पुलिस प्वाइट बढ़ाकर नाकेबंदी कराई

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से बुधवार की देर रात में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ समेत पुलिस जवानों ने में मेन बाजार,टरननगंज, मुन्ना फूल पावर बाईपास चौराहा समेत सार्वजनिक सड़कों में फुट मार्च किया तथा संदिग्ध लोगों को रोक रोककर पूछताछ की दौरान इस दौरान जगह-जगह जनता से संवाद स्थापित करके सुरक्षा का एहसास कराया गया 

इसी क्रम में कालपी नगर को जोड़ने वाली सभी सड़कों की प्रवेश सीमा में पुलिस की पिकेट ड्यूटी तैनात कराकर रात में नाकेबंदी की योजना अमल में लाई जा रही है इससे आपराधिक घटनाओं मे नियंत्रण पाया जा सकेगा कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर के द्वारा कालपी नगर के प्रवेश स्थल में पुलिस पिकेट ड्युटियों को बढ़ा दिया गया है इससे रात में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर रहा करेगी

मालूम हो कि रात में कालपी नगर मे आने जाने वाली सड़कों के प्रवेश स्थलों में सशस्त्र पुलिस जवानों की टिकट ड्यूटी तैनात रहती है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान कई बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कदम उठाए गए नगर के प्रवेश स्थलों अमलतास बाईपास तिराहा, निकास गेट बाईपास बिजली घर रोड, काशीराम कॉलोनी रेलवे पुल के नीचे, तहसील रोड आदि स्थानों में अब सशस्त्र पुलिस जवानों की पिकिट ड्यूटी तैनात रहा करेगी प्रभारी निरीक्षक में बताया के रात में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्ध लोगों तथा वाहनों को रोक-रोकर पुलिस के जवान जानकारियां हासिल करेंगे इससे कोई भी अपराधी रात में नगर की सीमा में घुस नहीं सकेगा इस व्यवस्था से अपराधिक घटनाओं में पूरी तरीके से काबू पाया जा सकेगा

पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के आदेश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक एसके शुक्ला मय हमराह फोर्स के साथ दुर्गा मंदिर पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई इसी तरह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक एसके शुक्ला उप निरीक्षक चेतराम बुंदेला मय हमराह फोर्स के साथ आलमपुर बाई पास तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow