ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के सदस्यों की बैठक सम्पन्न

Nov 20, 2023 - 19:21
 0  41
ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के सदस्यों की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/ जालौन समाजसेवी संस्था ऑपरेशन विजय के कार्यकर्ताओं की बैठक शास्त्री मार्केट खोया मंडी टरननगंज कालपी में राम प्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में महेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में सदस्यों को तमाम जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर त्रिपाठी (साहित्य सांसद) के द्वारा किया गया। योद्धाओं की समस्याओं को सुनते हुए पूरी तरह से समस्याओं का निदान कराने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया गया।

जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि कालपी की कई प्राचीनतम धरोहर लुप्त हो रही है। उरई फाटक कदौरा फाटक धरोहर ध्वस्त हो चुके हैं। कानपुर फाटक मेन बाजार कालपी, श्री दरवाजा फाटक ऐसी दार्शनिक धरोहर को जीवित करने के लिए बैठक में चर्चा की गई है। जिस पर शासन, प्रशासन ,पुरातत्व विभाग, पत्रकार बन्धुओं से सहयोग की भावना लेते हुए इस पर अग्रिम कदम उठाने का फैसला लिया गया। साथ ही सदस्यों एवं पूर्व योद्धाओं को परिचय पत्र, प्रमाण पत्र, एवं हाथ की गाड़ियां सम्मानि भेंट की गई। एवं नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। गोष्ठी में तमाम योद्धा सम्मिलित हुये । बैठक में राम प्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष, महेश तिवारी , हरिजन सिंह, रामेश्वर त्रिपाठी, जगदेव सिंह, धर्मेंद्र कुमार निषाद, रविंद्र सिंह भदोरिया, शिव भवन मौर्य, सत्यम त्रिपाठी ,रामकिशोर मिश्रा, राममिलन गुप्ता ,बालकिशन, प्रमोद कुमार ,देवेंद्र कुमार ,शिवकुमार, सर्वेश पोरवाल, राहुल त्रिपाठी आदि लोग सम्मिलित हुए । ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow