डा.बरदरिया होंगे सीएचसी के नये अधीक्षक, मिश्रा को मिली फार्मेसिस्ट पद पर तैनाती
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने के द्वारा डॉ दिनेश वरदियां को सीएचसी कालपी का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया है
मालूम हो कि ढाई महीने पहले इलाज और जांच को लेकर एक युवा मरीज की मौत हो गई थी इस घटना के बाद तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक तथा निजी पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी एवं अधीक्षक को हटा दिया गया था तभी से लेकर अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर पूर्ण कालिक नियुक्ति नहीं हो पाई थी पिछले महीने से एसीएमओ को वित्तीय पावर दिए गए थे जब कि प्रशासनिक कार्य डॉ रूबी सिंह निभा रही थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डी. एन. शर्मा ने कोच सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा दिनेश वरदिया का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में कर दिया है चिकित्सालय सूत्रों ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सीएमओ का आदेश आ चुका है जल्द ही डॉ दिनेश वरदरिया पदभार संभाल लेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र सिंह का स्थानांतरण महिला चिकित्सालय उरई के लिए हो जाने के बाद यह पद काफी दिनों से खाली चल रहा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.डी. शर्मा ने कदौरा चिकित्सालय के फार्मासिस्ट राजकुमार मिश्रा का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में कर दिया है राजकुमार मिश्रा ने योगदान देकर सीएससी कालपी में कामकाज भी शुरू कर दिया है
What's Your Reaction?