द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Sep 5, 2023 - 18:28
 0  50
द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा अपने गुरूओ का सम्मान किया। 

विदित हो कि प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति रहे डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 मे तमिलनाडु में हुआ था। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे शिक्षा के क्षेत्र में उनका समाज के प्रति बडा योगदान हैं और इसी के चलते भारत सरकार ने 1954 मे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था और तभी से उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी परम्परा के चलते मंगलवार को विधालयो मे उनकी प्रतिमा का माल्यापर्ण कर उन्हे याद किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने भी अपने गुरूओ का सम्मान किया और सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिये।वही भाजपा नेता अमरदीप पाण्डेय,सतेन्द्र सिंह,मंयक श्रीवास,सुरजीत सिंह,अवधेश तिवारी,रोहणी शर्मा ने शिक्षकों व पत्रकारों को सम्मानित किया।वही विधा मन्दिर सदर बाजार लल्लूराम गुप्ता,सुरेश शास्त्री,हरभूषण सिंह द्वारा आचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय,चन्द्रशेखर व गिरिजाकान्त आदि को सम्मानित किया गया।शिक्षक प्राचार्य कालपी कालेज कालपी,सूर्य नारायण सिंह,दिव्यगोपाल श्रीवास्तव,एमएसवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य,सुशील द्विवेदी,महमूद खा,संजय निगम,सुशील कुमार के मुताबिक इस दिन छात्रो से सम्मान पाकर बेहद सुखद अनुभूति होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow