राज्यमंत्री ने पत्रकारों को गिनाई सरकार की उपलब्धियां
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी मंगलवार को स्थानीय डाक बंगले में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान प्रभारी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव के तत्वाधान में महा जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तौर पर पधारे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं एमएलसी रमा निरंजन ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का नेता बतलाया।
दोपहर को पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस मे महा जनसंपर्क अभियान विषय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस मे मुख्य अतिथि के तौर पर हिससा लेते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमा निरंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 5 लाख तक का इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड, महिलाओं के लिए शौचालय, हर घर नल योजना, समूह के माध्यम से गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराना, सुरक्षा व्यवस्था, कालपी में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना, अधूरे पड़े फोरलेन परियोजना को पूरा करना, राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण, सूर्य मंदिर एवं व्यास मंदिर के लिए सुंदरीकरण एवं सड़क का निर्माण करने के बजट, किसान समृद्धि योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की स्थापना जनकल्याणकारी काम किए हैं। पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए जन-जन योजना के बैंक खातों के शुरू करने से अब बिचौलियों का काम समाप्त हो चुका है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन का निर्माण करके देश को सुरक्षित किया। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, धारा 370 हटा करके जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते प्रस्तुत किए। वहीं से उरई से चुर्खी रोड होते हुए सरैनी पुल 65 मीटर लंबे सड़क का चौड़ीकरण का कार्य कराया। कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक जनपद में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन केंद्रीय मंत्री सांसद भानु प्रताप वर्मा के नेतृत्व में जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो चुका है। उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रबुद्ध जन सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो चुके हैं। व्यापारी सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, टिफिन के माध्यम से आयोजित कराए जा चुके हैं। आगामी दिनों में लाभार्थी सम्मेलन तथा 20 मई को लोकसभा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होंगे। भाजपा नेता सूर्य नायक ने भी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
कार्यक्रम में अश्विनी तिवारी, राघवेंद्र सिंह जादौन, सुरजीत सिंह चौहान, मयंक श्रीवास, कन्हैया मिश्रा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनसेट
अधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों तथा भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास संबंधी चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव, सूर्य नायक, डा आर.पी.निरंजंन, अश्विनी तिवारी के अलावा उपजिलाधिकारी केके सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल मौजूद रहे, बैठक मैं तैयारियों पर चर्चा भी की गई।
फोटो
What's Your Reaction?