कुछ महीने ही हुए सड़क बने और उखड़ने लगी नगर की सड़के

Jun 13, 2023 - 18:33
 0  65
कुछ महीने ही हुए सड़क बने और उखड़ने लगी नगर की सड़के

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन एक तरफ सरकार द्वारा विकास कार्य व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन कमीशन बाजी के चलते आवश्यक कार्यों में खिलवाड़ स्पष्ट दिख ही जाता है कुछ महीने पहले जिस सड़क पर टुकड़ों में गड्डे भरे गए व सड़क में डामरीकरण करवाया गया व गड्डे भरे गए ठेकेदार कार्य करवाकर घर चला गया और ठेकेदार द्वारा डलवाई गई सड़क में गिट्टी झाड़ने से निकलने लगी व कई जगह सड़को पर गड्डे भी हो गए इस पर नगर की जनता ने आपत्ति जाहिर की है।

बताते चलें तो कालपी नगर की सड़के कुछ महीने पहले शक्तिमान की तरह तेजी से सड़क में टुकड़ों में डामरीकरण कार्य व गड्डे भरे गए व रोड डाला गया।, जिसमे कार्य के दौरान मानक विहीन कार्य को लेकर नगर वासियों द्वारा भ्रष्ट कार्य पर आपत्ति लगाते हुए वीडियो वायरल किए गए थे व खबर भी चलाई गई थी लेकिन उक्त कार्य को और तेज गति से पूर्ण कर पतली गली से कर्मी निकल गए और कुछ महीने ही हुए कि उक्त नगर के जुल्हेटी से हरीगंज के बीच जगह जगह डामर से गिट्टी अलग बिखरते देखी जा रही है एवम् कुछ जगहों पर गड्डे भी होने लगे हैं।

बताते चलें कि हैरत की बात तो ये है की उक्त डामरीकरण करण अगर छः माह भी टिक जाता तो नगर वासियों को तसल्ली हो जाती और कार्य में गुप्तता भी ऐसी की किसी को पता तक नही की क्या काम व कितना काम होना हे इसकी लागत कितनी होंगी ।

फिलहाल उक्त कार्य को लेकर पीएडब्ल्यू डी विभागीय जेई द्वारा कहा गया की सर्दी की वजह से गिट्टी उखड़ रही होंगी एवम् जहां होंगे वही ऐसा हो रहा होंगा ,जब उनसे कहा गया की जहां पेड़ नही है वहा भी ऐसा हो रहा है तो वह बोलो की वही आकर कार्य सुधार करवाएंगे , विचारणीय हे की कार्य के बाद जब सुधार बाकी है तो जो पहले करवाया गया था बो फिर क्या था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow