जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण करके दिए जरूरी निर्देश

संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/ जालौन शुक्रवार को जिलाधिकारी हेमंत राजेश कुमार पाण्डेय ने कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियां देखकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये ।
दोपहर को उपजिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल,नगर पंचायत कदौरा के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कान्हा गौशाला पहुंचने पर डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने गायों की गणना की तथा रजिस्टर से मिलान भी किया । जिलाधिकारी ने भूसे के स्टाक का निरीक्षण किया तथा पानी तथा छाया की व्यवस्था को भी देखा जिलाअधिकारी ने मौके में मौजूद अधिकारीयों तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत दी है कि गौशाला के परिसर में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
फोटो - गौशाला की व्यवस्था देखते जिलाधिकारी
What's Your Reaction?






