पत्रकार की सूझबूझ ने एक बुजुर्ग की बचाई जान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन। मामला जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के यमुना पुल का बताया जा रहा है जहां आज सुबह 8: 30 बजे एक बुजुर्ग आत्म हत्या करने की फिराक में यमुना ब्रिज की रेलिंग के उस पार बैठा था। उसी समय लक्ष्मी बाई पार्क में टहलने गए पत्रकार अमित कुमार यादव को जब इस बात की सूचना मिली तो तत्काल प्रभाव से वह वहां मौके पर पहुंच गए । और समझा बुझा कर बुजुर्ग की जान बचा ली
गौरतलब हो कि गृह कलह से परेशान बुजुर्ग मोहनलाल पुत्र भागीरथ अहिरवार उम्र 60 बर्ष निवासी कागजीपुरा कोतवाली कालपी का बताया गया । जिसके दो पुत्र बडा टेकचंद, तथा दूसरा राकेश, एवम दो बेटियां है। मोहनलाल मंगलवार को सुबह 7 बजे से यमुना पुल के ऊपर बार बार चक्कर काट रहा था । मॉर्निग वॉक करते लोगों ने जब उसे संदिग्घ अवस्था में देखा तो उन्होने इस बात की सूचना पत्रकार अमित कुमार यादव को दी जो पास में ही लक्ष्मी बाई पार्क में व्यायाम कर रहे थे । अमित यादव ने जब मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग पुल की रेलिंग कूद कर यमुना नदी की तरफ लटका हुआ था । समय व्यर्थ ना करते हुए अमित यादव तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंचे और समझा बूझकर उसे रेलिंग से खींच कर रोड की तरफ ले आए । बुजुर्ग ने कई बार हाथ छुड़ाकर यमुना में कूदने का प्रयास किया। लेकिन राहगीरों की मदद से जैसे तैसे पत्रकार महोदय उसे पुल के इस पार ले आए। अमित यादव पत्रकार ने अपने फोन द्वारा तत्काल कालपी कोतवाली प्रभारी शिवकुमार राठौर को इस बात की सुचना दी। बिलंब न करते हुए पत्रकार अमित यादव ने बुजुर्ग युवक को समझा बूझाकर अपनी बाइक में बिठाकर कालपी कोतवाली लाए। जहां उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में बुजुर्ग की सुपुर्दगी दी। कालपी पुलिस ने बुजुर्ग को अच्छी तरह से समझा बूझाकर संतुष्ट कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । तथा बेटे को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बुजुर्ग को अब परेशान ना किया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहना ।
What's Your Reaction?