इंजीनियरों ने सबस्टेशन की ओसीबी मशीनों की टेस्टिंग तथा ओवरहालिंग की

May 23, 2024 - 06:43
 0  63
इंजीनियरों ने सबस्टेशन की ओसीबी मशीनों की टेस्टिंग तथा ओवरहालिंग की

अमित गुप्ता

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन दिनों-दिन बढ़ रही भीषण गर्मी के कारण विद्युत की सप्लाई व्यवस्था बे पटरी चल रही है। हाई टेंशन लाइन के तार टूटने तथा ओसीबी मशीनों में खराबी के कारण मंगलवार एवं बुधवार को 20 से अधिक बार बिजली की ट्रिपिंग होने से उपभोक्ताओं को बेहद परेशानियों से जूझना पड़ा। समस्याओं से निपटने के लिए इंजीनियरो की टीम के द्वारा सबस्टेशन में मसीनो की ओवरहालिंग की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन कालपी से नगर में विद्युत की आपूर्ति करने के लिए फीडर स्थापित है। जिसमें किला घाट फीडर की आपूर्ति व्यवस्था बहुत ही खराब हो गई है। विद्युत सब स्टेशन में स्थापित ओसीबी मशीन बार-बार ओवरलोड के कारण खराब हो रही है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज्य के मुताबिक जिला मुख्यालय उरई से सहायक अभियंता मी अनुपम सचान ,अवर अभियंता शिवम साहू, रवि यादव आदि की टीम ने विद्युत सब स्टेशन की ओसीबी मशीनों के रिले सेट, मशीनों की वायरिंग, मशीन की टेस्टिंग का कार्य रात में पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब बिजली की सप्लाई बेहतर हो जाएगी। बिजली की समस्या को से निपटने के लिए आवारा अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में लाईनमैनो दिलीप कुमार रिंकू पोरवाल आज की टीम ने विद्युत लाइनें की घूम-घूम कर पेट्रोलिंग की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow