श्री राम शोभा यात्रा समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

Apr 3, 2024 - 18:00
 0  30
श्री राम शोभा यात्रा समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन)

कालपी/जालौन आज शाम पांच बजे से द्वारकाधीश राम-जानकी मंदिर टरननगंज मे विहिप अध्यक्ष मनीष महाराज की अध्यक्षता और पालिका अध्यक्ष अरबिन्द यादव व समिति संरक्षक बृजगोपाल द्विवेदी तथा आधा सैकडा़ से अधिक समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्री राम शोभा यत्रा समिति कालपी धाम की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें तमाम बिन्दुओं पर विशेष चर्चा हुई !

आपको बताते चलें की धार्मिक नगरी कालपी धाम में चैत्र नवरात्रि के बाद राम नवमी के महान पावन पर्व पर श्री राम जन्मोत्सव व विशाल श्री राम शोभा यात्रा का पिछले कई दशकों से भव्य एवं विशाल आयोजन होता आ रहा है! कालपी धाम की ऐतिहासिक श्री राम शोभा यात्रा उत्तर भारत में एक अहम मुकाम हासिल कर चुकी है! प्रति वर्ष नये नये आकर्षणों और भगवान श्री राम के विभिन्न रूपों की अनुपम अलौकिक झांकियों के दिग्दर्शन कराते हुए नगर के द्वारकाधीश राम-जानकी मंदिर टरननगंज से दोपहर ,12 बजे श्री रामजन्मोत्सव के बाद प्रारम्भ होने वाली श्री राम शोभा यात्रा में सुन्दर सुन्दर रथों में तमाम देवी देवताओं की आकर्षक झांकियों के अतरिक्त हाथी घोडा़ बैंड बाजा डीजे बहुरूपियाों के कर्तव्य दिखाते हुए निकलने वाली शोभा यात्रा में हजारों भक्तों का जन शैलाब उम्हणता है नगर की हर गली चौराहे पर यात्रा का भक्त जन स्वागत करते हैं यात्रा में चल रहे भक्तों को फल मेवा मिष्ठान शर्बत आदि वितरित करते हैं घरों से माताएं बहनें फूलों की वर्षा कर राम लला का स्वागत करतीं हैं ! नगर भर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरने वाली यात्रा का विश्राम पौराणिक मन्दिर पाहूलाल देवालय अदल सरांय के प्रांगण में होता है! जहां सभी झांकियों का विधिवत आरती पूजन और विदाई होती है और यात्रा में सामिल सभी राम भक्तों को स्वल्पाहार कराया जाता है !

अगर अभी तक आप ने कालपी धाम की श्री राम शोभा यात्रा का दर्शन न किया हो तो इस बार 17 अप्रेल 2024 को दोपहर 11 बजे नगर के प्रमुख श्री द्वारकाधीश राम-जानकी मन्दिर में पधारें और श्री रम जन्मोत्सव में भाग लेकर यात्रा में सामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow