पहाड़ गांव उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत

Sep 8, 2023 - 17:13
 0  195
पहाड़ गांव उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत

कोंच(जालौन) जनपद में पहाडग़ांव जिला पंचायत एवं क्योलरी क्षेत्र पंचायत सीट पर दिनांक 6 सितम्बर को मतदान हुआ था जिसकी मतगणना दिन शुक्रवार को कड़ीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई जिसमें पहाड़ गांव जिला पंचायत सीट पर समाजवादी पार्टी ने व क्योलरी क्षेत्र पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने विजयी श्री हांसिल करते हुए भा ज पा के विजय रथ को रोकने का काम किया प्राप्त विवरण के अनुसार पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य और नदीगांव बिकास खण्ड की क्योलरी क्षेत्र पंचायत सीट पर उप चुनाव का मतदान होने के बाद दिन शुक्रवार को मुहल्ला गांधी नगर स्थित एस आर पी इंटर कालेज में सुबह 8 बजे से जिला पंचायत सदस्य की मतगणना कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई और 6 राउंड की गिनती में लगातार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रंजना देवी ने बढ़त बनाये रखी और अंत मे सपा उम्मीदवार रंजना देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी भा ज पा प्रत्याशी शांति देवी को 8 सौ 80 मतों से पटकनी देते हुए जीत हांसिल की मतगणना के अनुसार रंजना देवी को 7633 शांति देवी 6753 तारा देवी को 2659 आकांक्षा अंडा 1771 जानकी देवी 69 और संतोषी देवी को 258 मत मिले वहीं क्योलरी क्षेत्र पंचायत सीट पर हुए उप चुनाव की मतगणना बिकास खण्ड नदीगांव में करायी गयी जहां पर निर्दलीय उम्मीदवार सीता ने 117 वोटों से विजयी श्री हांसिल की उक्त दोनों चुनाव में भा ज पा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow