घर जा रही किशोरी के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

Dec 10, 2024 - 07:22
 0  96
घर जा रही किशोरी के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

कोंच (जालौन)- कोतवाली के ग्राम पनयारा में आरोपितो ने घर जा रही किशोरी का रास्ता रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की इतना ही नही विरोध करने पर आरोपितो ने शिकायत करने आये पिता के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम पनयारा में बीती 5 दिसम्बर को 15 वर्षीय किशोरी घर से गांव की एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए आई थी जब वह बापस घर लौट रही थी तब आरोपित रिहान ने उसको रोक कर उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की किशोरी ने घर पहुँचकर आरोपित द्वारा की गई छेड़छाड़ की बात पिता को बताई तो पिता उसके घर शिकायत करने पहुँचा तो वहां मौजूद आरोपित ने उनके साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यबहार किया सोमवार को पुलिस ने उक्त आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर पर उक्त आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow