मजदूरों ने मजदूरी के रुपये न देने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) बीला ग्राम तहसील शाहगढ़ जिला सागर मध्य प्रदेश निवासी मजदूरों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम लोग मजदूरी का कार्य करते हैं और मेरे ग्राम में हिमांशु पुत्र सिरोमन व जीतेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सेता थाना कैलिया गए औऱ मुझसे कहा कि लेवर की जरूरत है तो मैने 35 लेवर की व्यबस्था की और सभी को लेकर ग्राम सेता मजदूरी के लिए आया मुझे उक्त लोगों के यहां मजदूरी करते हुए करीब 40 दिन का समय हो गया है जिसमें मेरे साथ पूरे मजदूरों ने मिलकर करीब 150 एकड़ की कटाई 35 सौ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से कटाई की जिसमें हम लोगों की मजदूरी का 5 लाख 25 हजार रुपया मजदूरी का हुआ जिसमें उक्त लोगों ने खाना पीना पर खर्च हुए एक लाख 20 हजार रुपये काट लिए एवं मुझको 9 हजार रुपये नगद आज दिए तो मैने कहा कि बांकी का रुपया और दो तो उक्त लोगों ने मुझे व पूरी लेवर को माँ बहिन की गालियां देने लगे तो मैने गालियां देने से मना किया तो हिमांशु ने अपने लोगों को बुलाकर और मुझे अकेले में बुलाकर लात घूंसों से मारापीटा और सुवह होते यहां से चले जाना नहीं शाम को फिर मारूँगा इसकी शिकायत अगर कहीं की तो तुम्हें जान से मार देंगे उक्त घटना दिनांक 5 मार्च 2025 समय करीब रात 8 बजे की है मजदूरों ने एस डी एम से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर मजदूरी के रुपये दिलाये जाने की मांग की है इस अवसर पर श्याम आदिवासी नेहा रानी सपना रश्मि पूनम लाडली गुड्डी मुला हीरालाल सीताराम रानू वृजेश मीरा देवकी आकाश रमजू गुलाबरानी सहित तमाम मजदूर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






