एट थाने कोतवाली के नये प्रभारी कामता प्रसाद ने कार्यभार किया ग्रहण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट (जालौन) थाना कोतवाली एट मे नये प्रभारी कामता प्रसाद ने कार्य भार संभाल लिया है पत्रकारों से एक मुलाकात मे नये थाना प्रभारी कामता प्रसाद ने बताया है की वह जनपद बादा के मूल निवासी है और वह जनता की सेवा एवं समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता है उन्होंने वार्ता के दौरान कहा की उनके रहते अपराधी अपराध करना छोड़ देगे साथ ही क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का कोई कानून विरोधी काम नही होने देंगे साथ ही थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गाँव एवं कस्बे मे पुलिस की कड़ी नजर रहेगी क्षेत्र मे अवेध शराब की तस्करी किसी भी सूरत मे नही होने देंगे क्षेत्र मे जुआ आदि खिलाने वाले जेल भेजे जायेंगे उन्होंने साफ कहा की सरकार की मंशा अनुसार ही कार्य होगा उन्होंने कहा की पीड़ित व्यक्ति के लिए उनके दरवाजे दिन रात खुले हुए है फिलहाल कोतवाली थाने एट मे नये प्रभारी के आने से गलत कार्य करने वालो मे भारी हड़कम्प देखा गया है बतादे की नये थाना कोतवाली प्रभारी कामता प्रसाद ने थाना कोतवाली का कार्यभार ग्रहण कर लिया बताते चलें थाना प्रभारी कामता प्रसाद 1986 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सब इंस्पेक्टर फैजाबाद के रूप में तैनात हुए फैजाबाद से ललितपुर मैं करीब 3 वर्ष कार्यकाल रहा इसके पश्चात ललितपुर में पाली थाना के अंतर्गत करीब 10 माह कार्यकाल रहा पाली थाने से आज थाना कोतवाली एट में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यभार संभाला इस मौके पर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार व जी वरिष्ठ पत्रकार बिहारी लाल दैनिक आज एवं रविकांत दैनिक हिंदुस्तान व एवं प्रदीप पत्रकार , योगेश पत्रकार , पत्रकारिणी नीरज निगम , पत्रकार रामप्रताप शर्मा , पत्रकार जितेंद्र वर्मा एवं पत्रकार के के श्रीवास्तव उपदेश टाइम्स ब्यूरो आदि पत्रकार बंधु व थाना परिवार मौजूद रहा
What's Your Reaction?