बदहाल बिजली व्यबस्था को लेकर उपभोक्ताओं ने मुख्य मार्ग को किया जाम

कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित उपखण्ड कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग नाथूराम स्कूल के पास दिन सोमवार की सुबह बदहाल बिजली व्यवस्था से परेशान लोगों और महिलाओं ने जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ सीओ परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन देकर जाम को
खुलवाया दरअसल मोहल्ला गांधीनगर के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में चार दिन से बिजली नहीं आ रही है, मोहल्ले में तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं जो कि खराब पड़े हैं, और इलाके में अभी तक बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं लगाए गए हैं, और लकड़ी के खंभो के सहारे बिजली की लाइने लटकी हुई है और कई जगह तो हाई टेंशन लाइन के तार लोगों के मकान की छतों पर भी छू रहे है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल हो चुकी है, जिसको लेकर वार्ड के सभासद महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कई बार बिजली विभाग और अधिकारियों से लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया जिसके चलते मजबूरन हम लोगों को आज सड़क पर जाम लगाना पड़ा, फिलहाल मौके पर पहुंचे सीओ ने स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ आश्वासन देखकर जाम को खुलवा दिया है।
What's Your Reaction?






