अधिवक्ताओं के आंदोलन में विधायक ने शामिल होकर समर्थन किया

Sep 12, 2023 - 18:01
 0  65
अधिवक्ताओं के आंदोलन में विधायक ने शामिल होकर समर्थन किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन) मंगलवार को भी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आव्हान पर स्थानीय अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहा। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने वकीलों को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम अधिवक्तागण के साथ रहेंगे। 

मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर में विरोध मार्च निकाला। इसके बाद अधिवक्ता भवन में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में आयोजित मीटिंग में बार एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी महामंत्री राजेश यादव, जयवीर सिंह यादव, मनोज चतुर्वेदी, शिवम यादव, शफीक मंसूरी, अंशुल कुलश्रेष्ठ, अनिल पोरवाल, दिव्य स्वरूप श्रीवास्तव आदि के बीच विधायक ने कहा कि हापुड़ की घटना ने अधिवक्ताओं को झंझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज करके दर्जनों वकीलों को घायल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलन न्याय की मांग के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इसी क्रम में अधिवक्ता हाल तथा तहसील के वकीलों के साथ अलग-अलग बैठकर करके क्षेत्रीय विधायक ने वकीलों की समस्याओं को सुना तथा भरोसा दिया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए मैं पूरी ताकत से जुटूंगा। 

फोटो-अधिवक्ताओं के साथ बैठक करते क्षेत्रीय विधायक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow