पाइपलाइन फटने से आलमपुर तथा मुख्य बाजार की सप्लाई प्रभावित

Sep 12, 2023 - 18:05
 0  65
पाइपलाइन फटने से आलमपुर तथा मुख्य बाजार की सप्लाई प्रभावित

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। जल संस्थान की पुरानी पाइप लाइनों के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से नगरी पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं पाइप लाइन की खुदाई के कारण सड़कों में आवागमन प्रभावित हो रहा है। सबसे बुरा हाल में टरननगंज का बना हुआ है। 

मालूम हो कि 1960 के दशक में जलकल इकाई कालपी का गठन होने के बाद नगरी क्षेत्र में पाइप लाइनों को बिछाया गया था। तमाम स्थानों में पाइप लाइन 50 साल पुरानी है। इस वजह से जगह-जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। टरननगंज, सर्राफा चौक बाजार में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण टरननगंज तथा आलमपुर मोहल्ले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था खराब चल रही है। विभागीय कर्मचारियों के द्वारा पाइप लाइन को सुधारने के लिए सर्राफा चौराहे में बड़ा सा गड्ढा कर दिया गया है। इस कारण भीड़ भाड़ वाले सर्राफा बाजार में आवागमन प्रभावित हो रहा है। वाहनों का निकलने तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जनहित में शासन से अपेक्षा है कि पुरानी पाइप लाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन में डाली जाए, जिससे जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। 

फोटो- सर्राफा बाजार में पाइप लाइन खुदाई से आवागमन प्रभावित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow