मानसून की बारिश से हाईवे की सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढे।

कालपी (जालौन) मानसून की आखिरी बारिश होने से हाईवे की सड़कों में गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है आवागमन प्रभावित हो रहा है।
उल्लेखनीय हो झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बालू गिट्टी के ट्रक और डंपर भारी संख्या में गुजरते हैं। वहीं तमाम स्थानों में जल निकासी के उचित प्रबंध न होने से राष्ट्रीय राजमार्ग के तमाम स्थानों में गड्ढे हो गए हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि अकेले जोल्हूपुर मोड से कालपी के बीच में हाईवे रोड में अनगिनत गड्ढे हो गए हैं। जिससे दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन चलना मुश्किल हो जाता है। समाज सेवी मनोज चतुर्वेदी, और नरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कालपी हाईवे के फुल पावर अंडरपास के ऊपर बरसाती पानी राहगीरों के ऊपर नाले के रूप में गिरता रहता है। अंडरपास में एक पनाला बना है जिससे रहीगीरों के ऊपर पानी गिरता रहता है। वही सर्विस लेन में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मांग उठाते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसी के अनुरूप में उन्होंने संबोधित अधिकारियों से सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है।
What's Your Reaction?






