पालिकाध्यक्ष ने आयुष्मान भव कार्यक्रम का किया उद्घाटन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भव योजना लागू की गई है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के भाषणों को भी सुना गया।
बुधवार को चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश बरतिया ने कहा कि आयुष्मान भव योजना के तहत अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में प्रत्येक शनिवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा मरीज का उपचार किया जाएगा। इसके अलावा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मरीज को चिकित्सी सुविधा प्रदान की जाएगी। आयुष्मान भव का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना है जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में जाकर रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आयुष्मान भव योजना से लोगों को निशुल्क इलाज का लाभ अब नगरीय एवं ग्रामीण जनता को मिलेगा चिकित्साधीक्षक ने कहा कि इसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव: का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड प्रदान करना, आभा आईडी उपलब्ध कराना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थिति, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक और सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस मौके पर डॉ. विशाल सचान, डॉ. शेख सहरिया किरन राठौर, ममता, कुलदीप सचान स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा कुलदीप सिंह चौहान, यतेंद्र रजावत, नरायन द्विवेदी, असीम गुप्ता, सतीश यादव, रमेश यादव, आशिष यादव, जितेंद्र, सभासद विनोद, सभासद आशु यादव आदि लोग मौजिद रहे।
What's Your Reaction?