नारेबाजी करते हुये अधिवक्ताओं ने धरना तथा बिरोध मार्च किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी हापुड़ मे वकीलों के साथ पुलिसिया उत्पीड़न की घटना के विरोध स्वरूप वुधवार को कालपी तहसील में अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में तहसील कैंम्प मे हापुड पुलिस प्रशासन -मुर्दाबाद और बार एकता- जिंदाबाद के नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने बिरोध मार्च करके बिरोध जताया
बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आव्हान को मद्दे नजर रखते हुए स्थानीय अधिवक्ताओं ने तहसील परिषर स्थित उप जिलाधिकारी के आवास के सामने संगठन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में धरना दिया अधिवक्ताओं ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया! वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव ने कहा कि हापुड़ में महिला अधिवक्ताओ तथा वकीलों के साथ पुलिस ने अत्याचार की घटना को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि जब तक वकीलों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो बार काउंसिल के आव्हान पर वकीलों का आंदोलन चलता रहेगा ढाई घंटे तक चले धरने के उपरांत वकीलों ने विरोध मार्च शुरू किया जो कचहरी परिसर, रेलवे अंडर ब्रिज, रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचा यहां पर अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन सोपते हुए शीघ्र ही वकीलों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग उठाई है
इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में राकेश द्विवेदी, राम कुमार तिवारी,गयादीन अहिरवार, श्री राम बघेल, अपूर्व शरद श्री वास्तव, दिनेश श्री वास्तव,राजेश गुप्ता,महामंत्री राजेश यादव,जयवीर सिंह यादव, महाराज सिंह पाल, शिव सिंह राठौड़,वीरेन्द्र अहिरवार, कौशलेंद्र सिंह, विमलेश श्रीवास्तव,सेवा दद्दा, गंगा प्रसाद,बाबूराम श्रीवास, मनोज जाटव, अवधेश सोलंकी, रवींद्र श्री वास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, दिव्य स्वरूप श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, राम लखन शुक्ला, राकेश परनामी,संजय सिंह पाल, अखिलेश अहिरवार,रिंकू कुशवाहा, राम नरेश, विजय यादव, दीप चंद्र सैनी, अश्वनी निषाद, मनोज अहिरवार, प्रद्युम्न विश्वकर्मा आदि
अधिवक्ताओं के अलावा स्टांप वेंडर मुंशी आदि भी विरोध प्रदर्शन मैं शामिल रहे! यूपी जिला अधिकारी के के सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए वाक्य ने मांग उठाई के प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल लागू किया जाए हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे शीघ्र वापस लिए जाए अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा तहसील प्रसार में सुरक्षा के उपभोक्ता प्रबंध किए गए थे क्षेत्राधिकार डॉक्टर देवेंद्र कुमार कोटवार शिव कुमार सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात रहे फोटो
What's Your Reaction?