उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी सोमवार को क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के.के सिंह की अध्यक्षता में ताजियेदारों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सावन माह एवं मोहर्रम के पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से मनाएं। अगर किसी ने भी गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों को लेकर प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिजली, पानी, सफाई की धार्मिक कार्यक्रमों में समुचित व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर ताजियेदारों के सामने कोई समस्या हो तो वह अवगत करा सकते हैं, समस्या का निदान सफलतापूर्वक किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि इमाम चौक के आसपास तथा ताजिया जुलूस के रूट में सफाई की समुचित व्यवस्था रहेगी। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर निर्धारित अवधि के दौरान बिजली की आपूर्ति कराई जाएगी। मीटिंग का संचालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तथा एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि ताजियेदार तथा मोहर्रम के आयोजक डीजे में आपत्तिजनक बातें प्रस्तुत न करें, जिससे दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति ना हो। अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एक सीमित आवाज में डीजे बजाए जाए। जुलूस में लाइट तो नही आएगी लेकिन फिर भी ताजियों के साथ एहतियात के तौर पर बॉस जरूर लेकर चले।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, शिशुपाल सिंह यादव, ताजियेदार मो. मुन्ना शकी राईन, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, डॉ. सुरेश प्रजापति, सभासद खान बाबू, पप्पू मेम्बर, तौहीद, राकेश पुरवार, नसीम खान, मो. शकील राईन, इश्तिकार अंसारी, नत्थू खलीफा, निजाम मेम्बर, सभासद रियाजुल हक, जिया दीवान, एनुल हसन मंसूरी, उवैश पठान,पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?