एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 42 शिकायते, निस्तारण मात्र एक शिकायत का

Sep 16, 2023 - 18:22
 0  73
एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 42 शिकायते, निस्तारण मात्र एक शिकायत का

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी तथा उपजिलाधिकारी के.के.सिंह की मौजूदगी मे मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय समाधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 42 शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमे एक शिकायत का निस्तारण किया गया।

स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में तरीबुल्दा सभासद कमलेश यादव ने मोहल्ले में विद्युत पेयजल आदि समस्याओं को उठाते हुए निदान करने की मांग की। पप्पू बाल्मिक निवासी ग्राम परासन ने पट्टे वाली जमीन पर दबंग के द्वारा जुताई करने की शिकायत की है। रानी निवासिनी मोहल्ला हरीगंज के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने के लिए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है। शिवराम निवासी ग्राम देवपुरा ने पुश्तैनी गली में पड़ोसियों के द्वारा आवागमन में व्यवधान पैदा करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। छोटी निवासी ग्राम अकबरपुर इटौरा ने बरसात के पानी को पड़ोसी द्वारा बहाने से रोकने की शिकायत की है। श्री नारायण ग्राम संधी ने आपसी बंटवारे की जमीन में विपक्षीगणों के द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। शत्रुघ्न ग्राम मरगाया डेरा के द्वारा सार्वजनिक रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी के.के सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।

समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, नगर पंचायत कदौरा के लिपिक अशोक कुमार, जल संस्थान के लिपिक शवाहत, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा डॉ गोपाल जी द्विवेदी, कोतवाली कालपी के उपनिरीक्षक वसीम अहमद, चुर्खी थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, आटा, कदौरा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow