सभासदों ने डूडा जेई के विरुद्ध तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Jan 6, 2024 - 18:31
 0  87
सभासदों ने डूडा जेई के विरुद्ध तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली से नाराज सभासदों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दोषी जेई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को नगर के एमएसवी इंटर कालेज परिसर में प्रशासनिक एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे, इसी दौरान नगर पालिका के सभासदों राणा आशुतोष यादव, शिव कुमार, पप्पू, खान बाबू, भगवती, निजाम अहमद, कपिल शुक्ला, राकेश यादव, कमलेश कुमारी आदि ने तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अगवत कराया कि डूडा के अवर अभियंता तथा उनके साथी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांगते हैं और न देने पर लाभार्थियों को परेशान करते हैं। इतना ही नही पैसे ना देने पर सभासदों का नाम लेते है, जिससे सभासदों की छवि धुलमिल हो रही है। डूडा के जिम्मेदार अपने गुर्गों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमकर वसूली कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे लाभार्थियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow