आटा टोल प्लाजा पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन स्थानीय तहसील क्षेत्र के आटा टोल प्लाजा मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर चिकित्सकों के द्वारा 53 वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया
मंगलवार को ओ. बी. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तत्वाधान में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए डिप्टी जनरल मैनेजर इंजीनियर इंजीनियर गणेशन ने कहा कि नागरिकों को अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है उन्होंने कहां कि मानव जीवन के लिए नेत्रों के रोशनी की जरूरत है इसलिए सभी लोग सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने के लिए जागरूक रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी तथा नेत्र परीक्षण डा. हरिचरण की मौजूदगी में 53 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को रोक रोक कर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर अव्दुल वाहिद तथा मैनेजर पीयूष, अनूप पांडे समेत एनएचएआई के कई कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे
फोटो- शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक
What's Your Reaction?