मकान पर जबरन कब्जा करने की शिकायत डीएम से की पीड़ित ने

Jun 14, 2023 - 18:48
 0  65
मकान पर जबरन कब्जा करने की शिकायत डीएम से की पीड़ित ने

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम हीरापुरा निवासी कामता पुत्र गंगाप्रसाद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि गंगाप्रसाद (गंगा) पुत्र गहरू ने अपने जीवनकाल में पंजीकृत वसीयतनामा चल व अचल सम्पत्ति 20 मार्च 2014 को अपने नाती कामता पुत्र गंगाप्रसाद के हक में कर दी थी वह घर वसीयत का ही हिस्सा है।पीड़ित कामता ने बताया कि 8 अप्रैल 2023 को रात्रि के समय सावित्री पत्नी रामप्रकाश व रूबी पुत्री रामप्रकाश निवासी हीरापुरा ने प्रार्थी के मकान का ताला तोड़ कर गृहस्थी के सामान पर बगैर आधार के कब्जा कर लिया जबकि प्रार्थी के पास रजिस्टर्ड वसीयत मौजूद है। पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रही है।पीड़ित कामता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उसके मकान को कब्जा मुक्त करवाये जाने के साथ ही उक्त महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को दिया था जिस पर पुलिस ने दो दिन के अंदर खाली कराकर कब्जा मुक्त का आश्वासन दिया था जो अभी कब्जा मुक्त नहीं करवाया जा सका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow