घर गिरने से 22 बकरियों की हुई मौत, नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण

व्यूरो के के श्रीवास्तव
कालपी (जालौन) महेवा विकास खंड के ग्राम सिम्हारा कासिमपुर में भीषण बरसात की चपेट में आकर घर गिरने से 22 बकरियों की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर राजस्व कर्मचारियों के साथ नायब तहसीलदार के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मालूम हो कि देर रात झमाझम बारिश होने से कई जगह चुलबहारों एवं घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें आई है, वही सिम्हारा कासिमपुर में पशुपालक अल्लू पुत्र श्री राम की बकरियां घर में बंधी हुई थी, इसी दौरान बारिश की चपेट में आकर घर गिर गया जिस कारण 22 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई नायब तहसीलदार निर्मल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया उन्होंने बताया कि जांच आख्या तैयार कर के उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
What's Your Reaction?






