मुख्यमंत्री माटी कला योजना के प्रशिक्षिणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर बताई खूबियां

Sep 22, 2023 - 17:58
 0  43
मुख्यमंत्री माटी कला योजना के प्रशिक्षिणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर बताई खूबियां

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी मंडलीय खादी ग्रमोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री माटी कला योजना प्रशिक्षण कार्यकृम आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करके खूबियां बताई गई 

कार्यक्रम मे प्राचार्य जिला खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने उपस्थिति प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना " के अन्तर्गत माटी कला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां तथा खिलौना निर्माण घरेलू उपयोग के उत्पाद ,प्रेसर कुकर,घडा़,सुराही, जग, कुल्हण, गिलिस, अचारदानी, कटोरी, कप प्लेट, आदि इसके अलावा भवन निर्माण सामग्री में फ्लोर टाइल्स, रुफ टाइल्स, लैट्रिन पेन, पाइप,बासबेशन आदि बनाने हेतु उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित अभ्यार्थी को 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराए जाते हैं !

इसमें प्रोजेक्ट लागत का पांच प्रतिशत उद्यमी अंशदान देगा और 95% बैंक दीजिए नियमानुसार 5 वर्ष के लिए यह दिया जाता है 25% मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा औद्योगिक को उपलब्ध कराई जाती है इस योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत इकाइयां ही स्थापित कराई जाती है यह योजना उत्तर प्रदेश में माटी कला से संबंधित कारीगरी को वित्तीय सहायता देकर समृद्ध बनाने में मदद करती है ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक बाजपेई ने कहा की आज जिन लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र हासिल किया है में उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैन यह प्रशिक्षण आपके जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा ! उक्त प्रशिक्षण कार्यकृम में कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग किया समापन कार्यकृम मे प्रमुख रूप से राम शंकर सोनकर,प्रशिक्षण प्रभारी, राम सिंह तकनीकि सहायक आदि उपस्थित रहे केन्द्र के एडीओ विवेक कुमार गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow