सन्त कबीर की क्रांतिकारी सोच पर गोष्टी का आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी सन्त कबीर की समाज मे फैले धार्मिक पाखण्ड पर प्रहार तथा समाज मे कट्टरता को खत्म करने के उद्देश्य से
रविवार को समाज सेवी संस्था रामो वामो क्लब के तत्वाधान मे क़िलाघट कालपी में नगर पालिका अध्यक्ष अरबिंद यादव की मौजूदगी मे आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवम इप्टा जालोंन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला ने संत कबीर की क्रांतिकारी सोच का वर्णन करते हुये पाखंडियो पर जमककर प्रहार किये।
इस अवसर पर इप्टा के प्रांतीय सदस्य राज पप्पन ने कहा कि सन्त कबीर के एक दोहे पर लोग खोज करके पी एच डी कर रहे है।
डॉक्टर अयूब, शिवलाल वर्मा, सुरेश वर्मा, नरेंद्र यादव अधयापक ने भी सन्त कबीर पर विचार व्यक्त किये।
नगरपालिका के अध्यक्ष अरविंद यादव का कबीर विचार मंच पर शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कबीर दास की रचनाओं से हमे प्रेरणा लेकर उनका अनुकरण करना चाहिए तभी समाज में सद्भाव प्रेम बरकरार रखा जा सकता है। रामो वामो क्लब के अध्यक्ष महेंद्र गौतम तथा रामो वामोक्लब के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुये पालिकाध्यक्ष का स्वागत तथा शाल भेंट कर के सम्मानित किया तथा उनको उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया।क्लब के उपाध्यक्ष युंनुष रहमानी,नईम खान अध्यापक,जावेद खान, अयूब सिद्दीकी, लल्ला सविता ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
What's Your Reaction?