पिता की सोच पर निचले पायदान से शुरू होकर आज उद्योग धंधे में निपुण हो रहे हैं :-----राकेश जयसवाल

Apr 27, 2024 - 17:29
 0  12
पिता की सोच पर निचले पायदान से शुरू होकर आज उद्योग धंधे में निपुण हो रहे हैं :-----राकेश जयसवाल

अयोध्या मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या देश की आजादी के बाद विकासखंड तारुन की ग्राम पंचायत चरावां का प्रतिनिधित्व करने का मौका क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाय रामचंद्र जायसवाल को जनता ने अपना जन अधिकार देकर प्रधान बनाया किंतु उसे समय ग्राम पंचायत में धन बहुत नाम मात्र का ही आता था लेकिन रामचंद्र जायसवाल अपनी मधुर वाणी से गांव में हो रहे झगड़े प्रसाद तथा विकास की तरफ उनका ध्यान आकर्षित रहता था। हसमुख मिजाज के धनी उनके सुपुत्र राकेश जायसवाल ने भी पिता के बताए हुए सपने पर आज उद्योगपति के रूप में चरावां बाजार में राइस मिल का निर्माण करवाया है। राकेश बताते हैं कि हमारे पिता की प्रेरणा ने हमें समाज सेवा का अवसर दिया वह बढ़ चढ़कर सुख-दुख में सभी के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करते हैं ऐसे समाज से भी हमारे क्षेत्र के गौरवशाली व्यक्ति हैं इन्हीं के साथ विजय मिश्रा पूर्व प्रधान संदीप तिवारी रोशन जायसवाल संतोष मिश्रा और प्रधान संदीप तिवारी पूर्व प्रधान गणवीर नंदन तिवारी प्रदीप तिवारी राम कुबेर तिवारी सहित दर्जनों युवा एवं प्रबुद्ध भजन स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow