रामलीला मैदान के राजा को नाम आंखों से दी गई बिदाई
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन कदौरा मंगलवार को तकरीबन 2 बजे रामलीला मैदान से राजा की विसर्जन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ हुई जोकि नगर के मुख्य बाजार से होकर इलाहाबाद बैंक से डाकघर होते हुए पुराना थाना एंव में बस स्टैंड से होकर
बाजार सब्जी मंडी होते हुऐ नदी जलालपुर पहुंची जहां भारी संख्या में महिलाओं,पुरुष व बच्चों ने वेद मन्त्रों के साथ गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी के जयकारों के साथ नम आंखों से पवित्र नदी में विसर्जन किया गया। इस दौरान नगर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश विसर्जन यात्रा का मिष्ठान वितरण का स्वागत किया। वहीं भीतर बाजार विसर्जन यात्रा में चल रहे लोगों को शीतल जल पीलाकर स्वागत किया
उपाधीक्षक डा देवेंद्र पचौरी कदौरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह कदौरा कस्बा इनचार्ज कुलवंत सिंह राजकुमार रवि गुप्ता विपिन द्विवेदी लोकेश निमेष गुप्ता ।
युवा जन शक्ति कमेटी कदौरा कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि कांत शिवहरे विवेक पुरवार पवन, गुप्ता अमन पुरवार पीयूष गुप्ता नरेश गुप्ता आशीष द्विवेदी आशीष शुक्ला सुमित शिवहरे सोनू शिवहरे राहुल सविता मयंक गुप्ता मंगल गुप्ता प्रशांत गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?