शासकीय कार्यों में लेट लतीफी करनी पाँच लेखपालों को पड़ी भारी, तहसीलदार ने भेजी प्रतिकूल प्रविष्टि
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन शासकीय कार्यो में लेट लतीफी करनी 5 लेखपालो को भारी पड गयी है। तहसीलदार ने सभी पर कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाकर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
मालूम हो कि जनता से जुड़ी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लेखपाल की अहम भूमिका है। आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के अलावा पेँशन स्कीम,भूमि सम्बन्धी समस्त कार्यो के साथ अन्य सरकारी योजनाओं जनता तक पहुँचाने में लेखपाल की अहम कडी है।तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार आय और निवास प्रमाण पत्रो सहित अन्य जनता से जुडे कार्यो में कुछ लेखपालो द्वारा हीलाहवाली की जा रही थी तो जनसमस्याओ के निस्तारण में भी उनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं थी और बार-बार ताकीद करने के बावजूद भी उनमें सुधार नही आ रहा था जिसके चलते लेखपाल विजय आनन्द,प्रशांत गौतम,सचिन गुप्ता,दयाशँकर गौतम तथा सुमित यादव को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। तहसीलदार के अनुसार अगर अब भी कार्यप्रणाली में सुधार नही आया तो और भी कडी कार्यवाही की जायेगी। प्रशासन की इस कार्यवाही से तहसील कर्मचारियों में खलबली मची है।
कारवाई कब हुआ सर समय सीमा में बना रहे हैं प्रमाण पत्रकर में लापरवाही पर रखने वाले लेखपालों पर प्रशासन की कार्रवाई का असर शुरू हुआ है अब निर्धारित समय से पहले पोर्टल पर आय जाति तथा निवास प्रमाण पत्रों
में रिपोर्ट लग रही है जबकि इससे पहले रिपोर्ट के लिए आवेदक के आने का इंतजार किया जाता थालेकिन अब यह सेवा समय से चल रही है पटल प्रभारी दीपू के मुताबिक पोर्टल का काम का समय से चल रहा है
What's Your Reaction?