पितरों के मोक्ष के लिए खैरई से गया धाम बस से एक जत्था हुआ रवाना
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी तहसील खैरई विकाशखंड महेवा क्षेत्र के ग्राम खैरई से गया धाम जाने वालों का एक जफ्फा खैरई से रवाना हुआ चैत्र व क्वार माह के पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण और मोक्ष के लिए गृहस्थ गया और जगन्नाथपुरी जाकर पिंडदान करते है। इसी परंपरा के तहत काफी संख्या में गृहस्थ पिंडदान के लिए गया और जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए रवाना हुए।
यात्रा पर रवाना होने से पूर्व परिवारीजनों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें विदा किया। खैरई गांव निवासी पं. स्वामी मुन्ना महाराज ने बताया कि पितृ की आत्मशांति व स्वर्ग प्राप्ति के लिए मुख्यत: लोग आश्विन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से ही यह प्रक्रिया प्रारंभ करते है और पितृ विसर्जन तक पिंडदान होता है। पिंडदान देकर पूर्वजों की मुक्ति की प्रार्थना की जाती है। बुधवार को क्षेत्र के गांव खैरई से ग्याप्रसाद प्रजापति,पप्पू पाल, रविकांत,विजय सिंह,पल्लू, रामसेवक, बाबू, दर्शन, सुमितनारायण, वीरसिंह,मोहब्बत,,किशना चाचा, रामसेवक विश्कर्मा , व नोनिवाई,सोमवती,कमला महिलाये भी यात्रा के लिए बस से रवाना हुए।
What's Your Reaction?