शानों शौकत से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर नगर की मोहम्मदी कमेटी द्वारा बड़ी ही शानो शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे
जुलूस जामा मस्जिस से शुरू होकर नगर के अपने स्थानों से होकर अपने स्थान जामा मस्जिद के प्रांगण में समाप्त हुआ जुलूस के दौरान डीजे,बैंड,घोड़ा,बच्चों के द्वारा सजाई गई साइकिल, मोटरसाइकिल,जिसमे अखाड़ा मुख्य आकषर्ण रहा
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक आशिफ खान,ने बताया कि हुजूर की यौमे पैदाइश के मौके पर यह आयोजन मोहम्मदिया कमेटी के द्वारा बीते कई बर्षो से लगातार किया जा रहा है और नगर व क्षेत्र के लोगो का भारी योगदान रहता है और ये आयोजन आगे भी जारी रहेगा
जुलूस का आगाज़ नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतानिधि रविकांत शिवहर व हाफिज मजीद खान साहब से फीता काटकर किया
इस दौरान,जामा मस्जिद पेस इमाम रईस खान,हाफिज सकील खान,हाफिज जमाल ,हाफिज सादिक राइन,अनीस राइन,अफजाल अहमद,रईस खान,शरीफ खान,मो इशहाक अहमद,डॉ लाला, इरफान अली,रिजवान अली,आफताब अहमद,सकील राइन, बसीम राइन आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?






