सपा ने मनायीं महाऋषि बाल्मीक जयंती

कालपी जालौन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा स्थानीय मुहल्ला हरीगंज स्थिति काली देवी मंदिर चौराहे में महाऋषि बाल्मीक जयंती धूमधाम पूर्वक मनायी। इस अवसर पर महाऋषि बाल्मीकि के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में सपा नगर अध्यक्ष कालपी अजीत सिंह यादव ने पुष्प अर्पित किये तथा रामायण के रचयिता बाल्मीक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाऋषि बाल्मीकि संस्कृत के आदि कवि थे। जिन्होंने एक डाकू से महर्षि बनने की प्रेरणादायक यात्रा की थी। उनका बचपन का नाम रत्नाकर था।वे भील समाज से थे, जो बाद में साधु-संत नारद मुनि के प्रभाव से और एक क्रौंच पक्षी के विलाप को देखकर बदलने और रामायण की रचना करने लगे
कार्यक्रम में जिला सचिव राजकुमार बालमीक ने कहा कि एक बार की बात है महाऋषि बाल्मीक ध्यान में बैठे हुए दीमकों ने उसके शरीर को ढक लिया और दीमकों का ढूह बन गया, जिसे वाल्मीकि कहते हैं. इस प्रकार उसे 'वाल्मीकि' नाम मिला।
उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादवअमर सिंह दादी,शिवलाल वर्मा,वरिष्ठ नेता अमर सिंह चन्देल, कमल यादव, पीयूष यादव, रामु महाराज, दीपू यादव, बलवीर अहिरवार, सोनू बाबा, रामखिलाव यादव, पवन प्रजापति, मंगल यादव, परदेशी निषाद, अनुज यादव अंकित गुप्ता, आशीष गुप्ता, राहुल निषाद, तरबाबू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो - महाऋषि बाल्मीकि जयंती मनाते सपा कार्यकर्ता
What's Your Reaction?






