सिरसा कलार पुलिस का नया कारनामा ,शांति भंग में चार महिलाओं के चालान

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन थाना सिरसा कलार पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्ष की चार महिलाओं का चालान कर दिया । थानाध्यक्ष दिनेश कुरील ने बताया कि कुछ दिनों से अंबेडकर स्कूल के पास ग्राम सभा की जमीन पड़ी थी जिसमें दोनों पक्ष कब्जा करने को लेकर आपस में मारपीट करने लगे जिसके बाद दोनों पक्ष तहरीर दे गए जिसके बाद दोनों पक्षों को काफी समझाने के बाद भी राजी नहीं हुए जिसके बाद चार महिलाओं बबली देवी,कुशमा देवी,छुन्नी देवी,चंद्र कांति का 151,107,116 धारा में चालान कर दिया गया।
What's Your Reaction?






