आगामी लोकसभा चुनाव को देख बसपा ने किया गांव की ओर रुख
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर बारा मैं कैड़र बैठक आहुत की गई जिसमें मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने अपने संबोधन कहा कि बहन जी की सरकार में कानून का राज रहा उन्होंने 2007 से 2012 की सरकार में एक लाख से ज्यादा सफाई कर्मचारी 41000 हजार पुलिस भर्ती 4000 सब इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग में आशा आंगनबाड़ी शिक्षा मित्र उर्दू अध्यापकों की भर्ती बेकलोक भर्ती करने का कार्य किया है माया महामाया योजना कांशीराम शहरी विकास आवास योजना सहित अंगिनित योजना चलाकर उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने का कार्य किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनारायण प्रजापति ने की उपस्थिति विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम जिला बामसेफ पूर्व पदाधिकारी होरीलाल मास्टर साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहेब ने बहुत विषम परिस्थितियों में हमें वोट डालने का अधिकार दिया आप लोगों से निवेदन है की आप अपने अमूल बोर्ड को फ्री राशन में शासन करने का मौका ना दें देशराज अहिरवार, प्रभु दयाल आजाद, जय नारायण मेंबर साहब, मानसिंह कवि, हल्के अहिरवार, मोतीलाल मास्टर, महेंद्र सिंह, बबलू चौधरी, धीरपाल कोटेदार, यशवंत सिंह पूर्व सेक्टर अध्यक्ष ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है इस विचारधारा को हमें जिंदा रखना है कृष्ण कुमार हरि दीक्षित स्वतंत्र देव सुभाष उदय नारायण कठेरिया मर्दन सिंह प्रजापति पुष्पेंद्र सेक्टर बूध सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
What's Your Reaction?